बॉलीवुड के जाने-माने Actor Nawazzudin Siddiqui उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने अपने काम के प्रति समर्पण और जुनून के साथ इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है। वह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे वर्सेटाइल एक्टरों में से एक हैं।
Nawazuddin Siddiqui ने बनाया अपने सपनों का आशियाना

नवाजुद्दीन के संघर्ष और उनके जीवन की कहानी को देखकर ये कहा जा सकता है कि वह वाकई में एक प्रतिभाशाली एक्टर हैं। इतनी प्रतिभा होने के कारण आज उनके पास वो दौलत और शोहरत है, जिसकी सिर्फ कल्पना लोग करते है।
परेशान होकर Rajkummar Rao ने डिलीट की Patralekhaa की तस्वीर
इसी बीच नवाज मुंबई में अपने नए बंगले के साथ तैयार हैं, जो उन्हें शाहरुख खान के अलावा एक आलीशान घर रखने वाले एकमात्र एक्टर में से एक बनाता है।
इतने लंबे संघर्ष के बाद नवाज ने अपने लिए जिंदादिल जन्नत बनाई है। बताया जा रहा है कि इस घर को पूरा बनने में 3 साल का लंबा समय लगा है। आसमान में दूर तक पहुंचना लेकिन फिर भी ज़मीन पर पैर रखे रहना इस कलाकार की महानता को दर्शाता है। इस घर की संरचना गांव में उनके पुराने घर से प्रेरित बताई जा रही है। खबरों की माने तो एक्टर ने खुद इस बंगले का रेनोवेट किया है और घर का सही लुक पाने के लिए उन्होंने खुद को एक इंटीरियर डिजाइनर के रूप में बदल लिया है।
बंगले का नाम नवाब
कोई अपने सपने का नाम क्या रखेगा? कोई भी वहीं नाम रखता है जो कि किसी के दिल में बसा हुआ होता है। ठीक वैसे ही जैसे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने बंगले का नाम ‘मन्नत’ रखा था क्योंकि यह उनकी मन्नत थी। ठीक इसी तरह नवाज ने पिता की याद में अपने बंगले का नाम ‘नवाब’ रखा है। इस बंगले की खूबसूरती देखते ही बन रहीं है। यह बात तो कहनी पड़ेगी कि हर किसी का सपना होता है एक अपना घर लेने का, लेकिन नवाज ने जिस तरह अपने सपने को पूरा किया है वह सच में काबिले तारीफ है।